न्यासी मंडल
Akshaya Patra फ़ाउंडेशन (टीएपीएफ़) एक सार्वजनिक, परोपकारी, पंथ-निरपेक्ष न्यास (ट्रस्ट) है जो कि बंगलुरु में पंजीकृत है। न्यासी मंडल (बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़) में इस्कॉन बंगलुरु के धर्म-प्रचारक, कॉर्पोरेट पेशेवर एवं उद्यमी शामिल हैं।
नीचे संगठन की संरचना दी गई है जो सुपरिभाषित प्रक्रियाओं के जरिए सुचारू ढंग से कार्य करने में संगठन की मदद करती है।
बोर्ड का संघटन
Akshaya Patra में हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी गैर-सरकारी संस्था के लिए उत्तम अभिशासन और नैतिकता आवश्यक आधार होते हैं। इन्हीं के अनुसरण में, फ़ाउंडेशन का न्यासी मंडल (बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़) उत्तम अभिशासन तथा फ़ाउंडेशन की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।
फ़ाउंडेशन के बोर्ड में बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ (न्यासी मंडल) तथा बोर्ड ऑफ़ एडवाइज़र्स (सलाहकार मंडल) शामिल हैं। वर्तमान में फ़ाउंडेशन के बोर्ड में आठ न्यासी (ट्रस्टीज़) तथा सात सलाहकार हैं।
The Akshaya Patra Foundation © 2017 Website Designed & Maintenance By Creative Yogi